तसवीर- मिलन समारोह में नये सदस्रू का स्वागत करते भाजपा नेता अरबिंद सिंहतसवीर-8बछवाड़ा. बिहार में जब से जदयू से भाजपा अलग हुई है उस दिन से बिहार बेपटरी हो गया. विकास की रफ्तार कम गयी. उक्त बातें बछवाड़ा स्थित दुग्ध उत्पाद सहयोग समिति नारेपुर(पश्चिम) के प्रांगण में कार्यकर्त्ता मिलन समारोह सह सदस्यता अभियान के दौरान भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अरबिंद कुमार सिंह ने कहीं. इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि आज बिहार की स्थिति कुछ माह में इस तरह से भयावह हो गयी है कि लोगों का घर से निकला मुश्किल हो गया है. कानून व्यवस्था की स्थिति अत्यंत ही खराब हुई है. प्रत्येक दिन हत्या,लूट, डकैती समेत अन्य घटनाऐं हो रही है. शासन और प्रशासन के नाम पर कोई नियंत्रण नहीं है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. आने वाले बिहार विधान सभा के चुनाव में बिहार में भी भाजपा गठबंधन की सरकार का बनना तय है. इस मौके पर नवल किशोर राय, पंसस वीणा गुप्ता, उप मुखिया आलोक प्रभात, वार्ड सदस्या चंद्रकला देवी समेत दर्जनों लोगों को पार्टी का सदस्य बनाया गया. मौके पर पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष विजय कुमार राय, हरेराम कुंवर, वाणिज्य प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोज सिंह, योगी राय, नलिनी रंजन राय, शशिरंजन समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया.
सत्ता से भाजपा के हटते ही बेपटरी हुआ बिहार-अरबिंद, भाजपा का चल रहा है सदस्यता अभियान
तसवीर- मिलन समारोह में नये सदस्रू का स्वागत करते भाजपा नेता अरबिंद सिंहतसवीर-8बछवाड़ा. बिहार में जब से जदयू से भाजपा अलग हुई है उस दिन से बिहार बेपटरी हो गया. विकास की रफ्तार कम गयी. उक्त बातें बछवाड़ा स्थित दुग्ध उत्पाद सहयोग समिति नारेपुर(पश्चिम) के प्रांगण में कार्यकर्त्ता मिलन समारोह सह सदस्यता अभियान के दौरान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement