9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यस्तरीय तीन दिवसीय बालक-बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू

तस्वीर-खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करतीं बेगूसराय डीएम तस्वीर-19मंझौल. राज्यस्तरीय तीन दिवसीय बालक-बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ मंझौल के शताब्दी मैदान में डीएम सीमा त्रिपाठी ने कबूतर उड़ा कर किया. डीएम ने समस्तीपुर व कटिहार के खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया. उद्घाटन समारोह में पूर्व सांसद रामजीवन सिंह ने कहा अनुशासन ही जीवन को सरल बनाता […]

तस्वीर-खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करतीं बेगूसराय डीएम तस्वीर-19मंझौल. राज्यस्तरीय तीन दिवसीय बालक-बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ मंझौल के शताब्दी मैदान में डीएम सीमा त्रिपाठी ने कबूतर उड़ा कर किया. डीएम ने समस्तीपुर व कटिहार के खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया. उद्घाटन समारोह में पूर्व सांसद रामजीवन सिंह ने कहा अनुशासन ही जीवन को सरल बनाता है. खेल के मैदान में एकाग्रता व मित्रता आती है. खेल के साथ चरित्र बनाएं. खेल से धन भी मिलता है एवं तन भी तनदुरुस्त रहता है. एसपी मनोज कुमार ने कहा कि खेल का मूल मंत्र अनुशासन होता है. वहीं, रिफाइनरी के जीएम एचआर दास ने कहा बेगूसराय में बरौनी रिफाइनरी 50वीं स्वर्ण जयंती मना रही है. इस साल आयोजित होनेवाले खेलों में आइओसी खास भूमिका निभा रही है. डीडी न्यूज के पत्रकार राजेश राज ने कहा, खेल से युवाओं में सद्भावना पैदा होती है एवं खेल टीम भावना को जागृत करती है. सभा में रिफाइनरी के डिप्टी मैनेजर आशुतोष कुमार, एएसपी कुमार आशीष, डीइओ कपिलदेव प्रसाद यादव, एसडीओ राशिद कलीम अंसारी, डीसीएलआर शशिशेखर, जयमंगला वॉलीबॉल क्लब, मंझौल के सचिव दिवाकर भारती सहित अन्य ने संबोधित किया. जदयू नेता चितरंजन सिंह ने शताब्दी मैदान में स्टेडियम बनाने की वकालत करते हुए इसकी मांग उठायी. मौके पर सीओ सुरेश कुमार, इंस्पेक्टर प्रेमनाथ राम, ओपीध्यक्ष उमेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे. अध्यक्षता डॉ मेघन गोप ने की. मौके पर जयमंगला वॉलीबॉल क्लब, मंझौल एवं जिला वॉलीबॉल संघ के सदस्य काफी तत्पर दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें