Advertisement
विद्यालय में जड़ा ताला
चहेते छात्रों को छात्रवृत्ति देने का लगाया आरोप खोदाबंदपुर : प्रखंड के मध्य विद्यालय, बेगमपुर में सोमवार को छात्रवृत्ति से वंचित छात्रों के अभिभावकों ने विद्यालय में ताला जड़ दिया. ग्रामीणों प्रधानाध्यापिका मैथिली कुमारी पर कुछ चहेते छात्रों को छात्रवृत्ति देने का आरोप लगाया. शिक्षा समिति के अध्यक्ष प्रेमजीत झा ने बताया कि छात्रवृत्ति से […]
चहेते छात्रों को छात्रवृत्ति देने का लगाया आरोप
खोदाबंदपुर : प्रखंड के मध्य विद्यालय, बेगमपुर में सोमवार को छात्रवृत्ति से वंचित छात्रों के अभिभावकों ने विद्यालय में ताला जड़ दिया. ग्रामीणों प्रधानाध्यापिका मैथिली कुमारी पर कुछ चहेते छात्रों को छात्रवृत्ति देने का आरोप लगाया.
शिक्षा समिति के अध्यक्ष प्रेमजीत झा ने बताया कि छात्रवृत्ति से वंचित छात्रों के अभिभावकों ने उन्हें दी है. इसकी जानकारी उन्होंने बीइओ संतोष कुमार दास को दी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. प्रधानाध्यापिका की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष व बीडीओ कुमुद रंजन ने उक्त विद्यालय पर पहुंच कर लोगों के समझा-बुझा कर विद्यालय का ताला खुलवाया.विद्यालय में तालाबंदी के कारण विद्यालय के सभी शिक्षक बीआरसी, खोदाबंदपुर में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. इस दौरान पांच घंटे तक विद्यालय में तालाबंदी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement