बीहट़: जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा सिमरिया-1 पंचायत के आदर्श ग्राम सिमरिया के महादलित टोले में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान के तहत लोगों को खाने से पहले हाथ धोना, शौचालय के उपरांत साबुन से हाथ साफ करना, साफ पानी पीना के साथ-साथ अन्य आवश्यक चीजों की जानकारी दी गयी.
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने प्रभातफेरी के माध्यम से भी ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया. मौके पर पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता मंजूर नसीर, सिमरिया-1 पंचायत मुखिया कृष्ण कुमार शर्मा, प्रखंड समन्वयक सुजीत कुमार, विकास मित्र मुकेश कुमार सहित पीएचइडी के अन्य पदाधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.