बापू के बताये रास्ते पर चल कर ही देश का विकास संभव : नरेंद्र

तसवीर-कंबल वितरण करते विधायकतसवीर-10 मटिहानी विधायक ने 400 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया बेगूसराय (नगर). बापू के विचार आज भी प्रासंगिक है. उनके आदर्श और बताये गये रास्ते पर चल कर ही देश का विकास संभव है. उक्त बातें सदर प्रखंड के पनसल्ला गांव में आयोजित कंबल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 9, 2015 9:02 PM

तसवीर-कंबल वितरण करते विधायकतसवीर-10 मटिहानी विधायक ने 400 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया बेगूसराय (नगर). बापू के विचार आज भी प्रासंगिक है. उनके आदर्श और बताये गये रास्ते पर चल कर ही देश का विकास संभव है. उक्त बातें सदर प्रखंड के पनसल्ला गांव में आयोजित कंबल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मटिहानी के विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने कहीं. इस मौके पर विधायक ने कहा कि देश में अच्छे दिन का वादा करनेवाली केंद्र सरकार बताएं कि अब तक महंगाई क्यों नहीं घटी. विदेशों से काला धन कब तक लाकर जनता में बांटेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता अवकाशप्राप्त शिक्षक रामसागर सिंह एवं संचालन शिवशंकर सिंह ने किया. मौके पर इनियार, पनसल्ला, कामाथान, भेरवार के 300 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. वहीं दूसरी ओर विधायक श्री सिंह की ओर से बहदरपुर पंचायत के सोनदीपी, पथला टोल, कासिमपुर एवं बहदरपुर में 400 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामराज महतो, रवींद्र कुमार निराला, जदयू नेता अरुण राय, विपिन सिंह, विमली देवी, शंभु सिंह, नवीन सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version