बीहट (बेगूसराय) : एफसीआइ थाना अंतर्गत इब्राहिमपुर टोला बीहट निवासी कुख्यात मंतोष कुमार उर्फ ललुआ को एफसीआइ थानाध्यक्ष राजरतन ने रिफाइनरी थानाप्रभारी शैलेश कुमार, अवर निरीक्षक रामशंकर पासवान व सहायक अवर निरीक्षक महेंद्र चौधरी की सहायता से एक लोडेड देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया. थानाप्रभारी राजरतन के अनुसार, उक्त अपराधी पर रंगदारी, दुष्कर्म, अपहरण जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं.
पिस्तौल के बल पर बाइक लूटी
वीरपुर (बेगूसराय) त्न थाना क्षेत्र के वीरपुर–तेघड़ा सीमा स्थित भैंसा लोटन बहियार के समीप दो अज्ञात लुटेरों ने दिनदहाड़े पिस्तौल के बल पर चंदौर निवासी मोगल सहनी की हीरो होंडा बीआर 09 एल 9324 बाइक लूट ली. वीरपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
अवैध शराब बरामद
बखरी (नगर) : सोमवार को थाना क्षेत्र के बागवन–सिसौनी गांव में पुलिस ने अवैध रूप से बेची जा रही देशी शराब बरामद की है. हालांकि, धंधेबाज भागने सफल रहा. इस बाबत बखरी थाना कांड संख्या 167/13 में सिसौनी निवासी रामदेव सदा पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
आरोपित गिरफ्तार
तेघड़ा : थाने की पुलिस ने अपहरण कांड सं 78/13 के प्राथमिकी अभियुक्त खगड़िया चित्रगुप्त निवासी चंदन चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.