* समाहरणालय के समक्ष दिया धरना
बेगूसराय (नगर) : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ, जिला शाखा बेगूसराय के बैनर तले राज्य संघ के आह्वान पर जिले के नियोजित शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. सभा की अध्यक्षता जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कुमार राय व संचालन साकेत कुमार सिंह ने किया.
संघ के नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार की शिक्षक विरोधी नीति के कारण नियोजित शिक्षक सरकार द्वारा शोषित हो रहे हैं. शिक्षक तमाम सुविधाओं से वंचित हैं. मजदूरों से भी बदतर स्थिति इस सरकार में शिक्षकों की है. शिक्षक नेताओं ने कहा कि धरने का मुख्य उद्देश्य वेतनमान सहित नियोजित शिक्षकों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवानी है. नेताओं ने कहा कि सरकार की गलत नीति के चलते डीपीइ प्रशिक्षणप्राप्त शिक्षकों को प्रशिक्षित नहीं माना जा रहा है.
मौके पर संघ के नेता साकेत कुमार, मनीष कुमार, दीपक झा ने जिले के नियोजित शिक्षकों से एकजुट होकर संघर्ष करने व 29 जुलाई को पटना में होनेवाले महाधरना को सफल बनाने की अपील की. धरने को पूर्व विधायक अनिल चौधरी, राजद की प्रदेश महासचिव डॉ उर्मिला ठाकुर, संघ के नेता मनोज कुमार, मोहन कुमार, सुमन कुमार, जावेद अली राजा, रामकुमार सहनी, चंदन कुमार, विजय कुमार समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया