21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभिन्न महाविद्यालयों में शुरू हुआ इंटर परीक्षा प्रपत्र भरने का काम

तसवीर-परीक्षा प्रपत्र भरने को लेकर छात्र-छात्राओं की भीड़तसवीर-13 8 जनवरी तक बिना दंड व 18 जनवरी तक विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरे जायेंगे छात्र-छात्राओं की बढ़ी भीड़परीक्षा प्रपत्र का शुल्कसामान्य वर्ग – 1080 रुपयेएससी/एसटी – 905 रुपयेपूर्ववर्ती व एनसी – 1380बेगूसराय (नगर). बेगूसराय जिले के विभिन्न महाविद्यालयों और इंटरस्तरीय उच्च विद्यालयों में इंटर परीक्षा […]

तसवीर-परीक्षा प्रपत्र भरने को लेकर छात्र-छात्राओं की भीड़तसवीर-13 8 जनवरी तक बिना दंड व 18 जनवरी तक विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरे जायेंगे छात्र-छात्राओं की बढ़ी भीड़परीक्षा प्रपत्र का शुल्कसामान्य वर्ग – 1080 रुपयेएससी/एसटी – 905 रुपयेपूर्ववर्ती व एनसी – 1380बेगूसराय (नगर). बेगूसराय जिले के विभिन्न महाविद्यालयों और इंटरस्तरीय उच्च विद्यालयों में इंटर परीक्षा प्रपत्र सोमवार से भराना प्रारंभ हो गया है. इसको लेकर छात्र-छात्राओं की काफी भीड़ देखी गयी. जीडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने बताया कि पांच जनवरी को वाणिज्य के छात्र-छात्राओं के फॉर्म भरे गये हैं. वहीं छह जनवरी को विज्ञान और सात जनवरी को कला के छात्र-छात्रा परीक्षा प्रपत्र भर सकेंगे. उन्होंने बताया कि आठ जनवरी को पूर्ववर्ती या फिर छूटे हुए छात्र फॉर्म भरेंगे. प्राचार्य डॉ शांडिल्य ने बताया कि छात्रों का फॉर्म पीजी गैलरी और छात्राओं का सीजी गैलरी में भरा जायेगा. वहीं सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं को 1080 रुपये, अनुसूचित जाति, जनजाति को 905 रुपये और पूर्ववर्ती और एनसी (अन्य कॉलेज) वालों को 1380 रुपये जमा करने होंगे. वहीं एसके महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ अवधेश कुमार ने बताया कि 8 जनवरी तक बिना दंड और 18 जनवरी तक विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरे जायेंगे. इसी तरह से शहर के एमआरजेडी कॉलेज में भी परीक्षा प्रपत्र भरने को लेकर छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ पहले दिन ही देखी गयी. प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह की देख-रेख में छात्र-छात्राओं के द्वारा परीक्षा प्रपत्र भरा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें