बेगूसराय(नगर). जिले के शाम्हों प्रखंड के कल्याण सिंह उच्च विद्यालय में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रधानाध्यापक पर साइकिल राशि वितरण में प्रत्येक छात्र से 150 रुपये जबरन वसूली करने का आरोप लगाया. इस मौके पर राशि वितरण के लिए पहुंचे मटिहानी के विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने इसकी जांच की.
इस मौके पर उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव प्रसाद यादव ने उक्त प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई करने का भरोसा उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों को दिया. इस मौके पर लोग दोषी प्रधानाध्यापक रवींद्र सिंह पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे.