बीहट़: सस्ती लोकप्रियता के लिए कार्य नहीं करें, बल्कि कोई भी काम हो तो उसे ईमानदारी के साथ लक्ष्य तक पहुंचाने का काम करें. उक्त बातें ग्रामीण रंगमंचों का जायजा लेने पहुंची नाट्य समीक्षक व नाटककार मंजरी श्रीवास्तव ने व्यक्त की.
आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी के कार्यालय में कलाकारों से आपसी बातचीत करते हुए मंजरी ने कहा कि गांव में ही नाटक का कथानक है और उसका पात्र. इस मौके पर नाट्य निर्देशक राजीव रंजन श्रीवास्तव ने कहा कि रंगकर्मी को सतत और निरंतर करने की जरू रत है. साथ ही युवा रंगकर्मियों को धैर्य के साथ इस क्षेत्र में आगे बढ़ने की आवश्यकता है.
इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव गणेश गौरव के द्वारा अतिथि द्वय का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया. मौके पर नीरज कुमार, मनीष कुमार, ऋषिकेश कुमार, अंकित कुमार, राधे, विजय समेत अन्य लोग उपस्थित थे.