बेगूसराय (नगर) : भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने छपरा जिले के मशरख प्रखंड में मिड डे मील खाने से बच्चों की मौत होने की घटना पर गहरी संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा कि सुशासन का सत्य दृष्टिगोचर हो रहा है. आनेवाला समय लालू राज से भी अधिक खतरनाक होनेवाला है.
अगर सुशासन के लोगों ने समय रहते ध्यान दिया होता, तो मासूमों की लाशों का ढेर नहीं लगता. जिलाध्यक्ष इस घटना के विरोध में 18 जुलाई को 24 घंटे का उपवास जिला मुख्यालय पर करेंगे. पार्टी के मीडिया प्रभारी मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि भाजपा द्वारा 18 जुलाई को जिला केंद्र पर भी उपवास किया जायेगा.