14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधर में लटके योजनाओं को नये साल में पूरा करने की जरू रत

बेगूसराय(नगर). बेगूसराय जिले में नये साल 2015 में कई महत्वपूर्ण योजनाओं की रफ्तार जो कछुए की चाल से चल रही हैं, उनमें तेजी लाने की जरू रत है. इसके लिए लोग नयी उम्मीदों के साथ इस वर्ष में इन योजनाओं को पूरा देखना चाहते हैं. बछवाड़ा- पंचायत सरकार भवन-86 लाख की योजना अधर में पड़ी […]

बेगूसराय(नगर). बेगूसराय जिले में नये साल 2015 में कई महत्वपूर्ण योजनाओं की रफ्तार जो कछुए की चाल से चल रही हैं, उनमें तेजी लाने की जरू रत है. इसके लिए लोग नयी उम्मीदों के साथ इस वर्ष में इन योजनाओं को पूरा देखना चाहते हैं. बछवाड़ा- पंचायत सरकार भवन-86 लाख की योजना अधर में पड़ी हुई है. इसी तरह से बछवाड़ा में ही स्वास्थ्य विभाग प्राधिकरण के तहत अनुमंडल सदर अस्पताल जो दो करोड़ 28 लाख, 38 हजार की योजना से बनेगी, उसे पूरा करने की आस लगी है.भगवानपुर- आरबी कॉलेज, तेयाय में यूजीसी छात्रावास को पूरा करने की जरू रतचेरियाबरियारपुर- डॉ बीके राय सामुदायिक भवन जो विधायक कोष के तहत बनना है. शिलान्यास 8 जून, 2008 को ही हुआ. नावकोठी- पंचायत समिति योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण अधर मेंगढ़पुरा- पंचायत विकास योजना के तहत ईंट सोलिंग कार्य को पूरा करने की जरू रत साहेबपुरकमाल- प्रखंड स्थित आधा दर्जन स्कूलों में भवन निर्माण का कार्य अधर में खोदाबंदपुर- मध्य विद्यालय, मेघौल स्थित संकुल केंद्र का निर्माणमटिहानी- बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा गुप्ता बांध पर 8 करोड़ 17 लाख की लागत से वर्ष 2009 से ही कालीकरण की योजना लंबित मंसूरचक- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का कार्य अधर मेंशाम्हों- शाम्हों सूर्यगढ़ा पथ में प्रधानमंत्री सड़क योजना का कार्य वर्षों से लंबितबरौनी- आरसीएस कॉलेज, बीहट में महिला छात्रावास का कार्य 2009 से लंबित बेगूसराय- 86 लाख की लागत से वनद्वार सरकार भवन का कार्य नहीं हो पाया पूरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें