21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं थम रहा शीतलहर का सितम

पछुआ हवा ने बढ़ायी कंपकंपी, सड़कों पर छायी रही वीरानगी ठंड की वजह से सरकारी दफ्तरों में भी काम-काज हुआ ढीला कुहासे को लेकर गाड़ियों के परिचालन पर भी पड़ रहा असर बेगूसराय(नगर) : जिले में पिछले कुछ दिनों से शीतलहर का सितम जारी है. तेज हवा चलने एवं दिन के 10 बजे तक कुहासा […]

पछुआ हवा ने बढ़ायी कंपकंपी, सड़कों पर छायी रही वीरानगी
ठंड की वजह से सरकारी दफ्तरों में भी काम-काज हुआ ढीला
कुहासे को लेकर गाड़ियों के परिचालन पर भी पड़ रहा असर
बेगूसराय(नगर) : जिले में पिछले कुछ दिनों से शीतलहर का सितम जारी है. तेज हवा चलने एवं दिन के 10 बजे तक कुहासा छाये रहने से लोगों को घर से बाहर निकलने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी ओर भीषण कुहासे को लेकर सड़कों पर गाड़ियों का परिचालन भी बाधित हो रहा है. गांव से लेकर शहर तक के लोगों को शीतलहर सता रही है. सरकारी एवं निजी कार्यालयों में भी ठंड का असर देखा जा रहा है. कड़ाके की ठंड इन कार्यालयों में भी विकास की फाइल को सुस्त बना दी है. जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन के द्वारा अलाव की व्यवस्था तो की गयी है, लेकिन जल रहे अलाव की व्यवस्था से जिले के लोग खास कर पीड़ित व जरू रतमंद संतुष्ट नहीं है.
कड़ाके की ठंड बरपा रही कहर
पिछले कुछ दिनों से बेगूसराय में सर्द अपना रू प दिखाना शुरू कर दिया है. इसका असर गांव से लेकर शहर तक देखा जा रहा है. सबसे अधिक परेशानी खुले आसमान व झोपड़पट्टी में रहनेवाले लोगोंको हो रही है. जहां इस सर्द के सितम से बचने के लिए अलाव ही एक मात्र सहारा है. लेकिन, जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन इस अलाव की भी संतोषजनक व्यवस्था नहीं कर पायी है. इससे लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. सदर अस्पताल, बसस्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत अन्य जगहों पर इस सर्द के सितम में लोग कांपते नजर आते हैं. अलाव जला कर ही इस तरह के लोग अपनी जान बचा रहे हैं.
बाजारों में पसरा रहा सन्नाटा
भीषण शीतलहर को लेकर इन दिनों बाजारों में भी सन्नाटा पसरा हुआ था. दिन के 12 बजे के बाद ही सड़कों पर कोई दिखायी पड़ता है. भीषण कुहासे के चलते लोग अपने घरों से निकलना मुनासिब नहीं समझते हैं. बाजारों में व्यवसायी भी ग्राहक की प्रतीक्षा में अपनी-अपनी दुकान के सामने अलाव जला कर इंतजार करते हैं. मौसम में कुछ बदलाव आते ही लोग बाजारों में गरम कपड़े की खरीदारी करने को टूट पड़ते हैं. दुकानदारों के द्वारा इस कड़ाके की शीतलहर में जगह-जगह बंपर सेल लगाया गया है, जहां ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है.
निगम ने नहीं बांटे कंबल
जिले में शीतलहर अपना रू प दिखा रही है, लेकिन निगम प्रशासन के द्वारा अभी तक कंबल का वितरण नहीं किया गया है. जिससे वार्ड पार्षदों के साथ-साथ वार्ड के लोगों में भी असंतोष व्याप्त है. कुछ वार्डो में तो निगम पार्षदों के द्वारा अपने निजी कोष से ही कंबल का वितरण शुरू कर लोगों के आक्रोश को शांत करना शुरू कर दिया गया है. हालांकि, इस संबंध में पूछे जाने पर बेगूसराय नगर निगम के महापौर का कहना है कि प्रत्येक वर्ष जनवरी माह में ही सभी वार्डो में कंबल का वितरण किया जाता है. इस बार भी जनवरी माह में शहर के 45 वार्डो में साढ़े 14 हजार कंबल का वितरण किया जायेगा.
54 जगहों पर अलाव जलाने का जिला प्रशासन का दावा
इस कड़ाके की ठंड में जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी काफी गंभीर हो गयी है. जिलाधिकारी ने दावा किया है कि जिले के कुल 54 चिह्न्ति स्थानों पर प्रतिदिन 750 किलोग्राम लकड़ियां जलायी जा रही है. इसको लेकर जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन शाखा को विशेष निर्देश जारी किया गया है.
यहां अलाव जलाने का दावा
बेगूसराय सदर- धबौली चौक, भैरवार चौक, शांति साह चौक, डुमरी चौक, नीमा चौक, मोहनपुर मध्य विद्यालय के पास, कैथ दुर्गा स्थान, कुसमहौत महादलित टोला
बरौनी- सिमरिया घाट, राजेंद्र पुल के पास, चांदनी चौक बीहट, जीरोमाइल चौक, पिपरा चौक, प्रखंड परिसर, स्वस्थ्य उपकेंद्र
मटिहानी- प्रखंड परिसर, स्वास्थ्य उपकेंद्र
शाम्हों- थाना अस्पताल चौक, बिजुलिया चौक, कुरहा अंबेडकर चौक, टोटहा , सरलाही उच्च विद्यालय
वीरपुर- नौला मुशहरी, प्रखंड परिसर, पानापुर, नौला चौक, रामसर चौक
बलिया- पटेल चौक, शक्ति चौक बलिया
साहेबपुरकमाल- कुरहा बाजार, पंचवीर बाजार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, थाना चौक, प्रखंड मुख्यालय, रामधुनी चौक पंचवीर
डंडारी- डंडारी टमटम स्टैंड, तेतरी बाजार, मेहा मोहनपुर चौक
तेघड़ा- वाटिका चौक, बरौनी स्टेशन,एनएन 28
बछवाड़ा- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमथा, कैदरावाद चौक, झमटिया चौक
भगवानपुर – प्रखंड परिसर भगवानपुर
मंसूरचक- मंसूरचक बस स्टैंड, समसा चौक, प्रखंड चौक
चेरियाबरियारपुर- महादलित टोला जयमंगलागढ़, बस पड़ाव मंझौल, मध्य विद्यालय चजहांपुर, महादलित टोला सकरौली, बजराहा टोला मंझौल व अन्य
खोदाबंदवपुर- प्रखंड मुख्यालय परिसर, दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक, टारा चौक, बखड्डा चौक
छौड़ाही- बखड्डा चौक
नावकोठी- महेशवाड़ा चौक, विष्णुपुर चौक, समसा चौक
गढ़पुरा- बस स्टैंड गढ़पुरा, हरिगिरिधाम
बखरी- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बखरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें