प्रशासन की ओर से नहीं हो रही है अलाव की व्यवस्था : जिलाध्यक्षबेगूसराय(नगर). पूरा बेगूसराय जिला चार-पांच दिनों से ठंड के कारण मानो रुक-सा गया है. तापमान गिरता जा रहा है, लेकिन प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं करायी जा रही है. वह आराम से सोया हुआ है. गरीब व नि:सहाय लोग राम भरोसे रहने को विवश हैं. ऐसा लगता है जैसे अंधेर नगरी, चौपट राजावाली कहावत चरितार्थ हो रही है. प्रशासन स्कूल में बच्चों की छुट्टी करा कर मानो ठंड से बचाव के लिए सभी सुविधाएं पूरी लिया हो. गांवों की कौन कहे, शहर में कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. अगर थोड़ी-बहुत व्यवस्था है भी तो वह महज खानापूर्ति के समान है. उक्त बातें भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने एक प्रेस बयान जारी कर कहीं. श्री सिंह ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में गरीब एवं नि:सहाय लोग भगवान के भरोसे चल रहे हैं. हर बार की तरह लगता है कि इस बार भी नगर निगम मार्च-अप्रैल में बिंल का वितरण करेगा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि साल का अंत है. जिले में अपराध चरम सीमा पर है. पुलिस अधीक्षक की लाख कोशिश के बाद भी अपराधी आराम से घटना को अंजाम दे रहे हैं.
BREAKING NEWS
गरीब व नि:सहाय लोग राम भरोसे
प्रशासन की ओर से नहीं हो रही है अलाव की व्यवस्था : जिलाध्यक्षबेगूसराय(नगर). पूरा बेगूसराय जिला चार-पांच दिनों से ठंड के कारण मानो रुक-सा गया है. तापमान गिरता जा रहा है, लेकिन प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं करायी जा रही है. वह आराम से सोया हुआ है. गरीब व नि:सहाय लोग राम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement