* पुलिस को मिली कामयाबी
छौड़ाही (बेगूसराय) : ओपी थाना क्षेत्र के सैदपुर के निकट ग्रामीण पथ पर चेन्हा के निकट दमदमा मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने लोडेड देसी पिस्तौल व एक कारतूस के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
थाना परिसर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान क्षेत्र के रामपुर कचहरी गांव निवासी रामविलास सिंह उर्फ गंडोर सिंह के पुत्र राम भजन सिंह तथा लखनपट्टी गांव निवासी मो उस्मान के पुत्र मो आलम उर्फ डोमी के रूप में की गयी है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि आलम के पास से एक देसी लोडेड पिस्तौल तथा राम भजन के पास से 303 का एक कारतूस बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष श्री झा ने बताया कि राम भजन सिंह पर पूर्व में धारा 379, 411 के तहत खोदावंदपुर थाने में कांड 70/4 है. इसमें बेगूसराय न्यायालय से स्थायी लाल वारंटी भी है.
इस दौरान पुलिस ने एक बाइक (संख्या बीआर1एच-7199) भी बरामद किया. गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया. मौके पर थाने के पुअनि टीएन उपाध्याय व सअनि नारायण ठाकुर के अलावा सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे.