13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन भर जाम से कराहता रहा शहर

बेगूसराय (नगर) : सोमवार को पूरे दिन बेगूसराय शहर सड़क जाम से कराहता रहा. बिहार राज्य अनुबंध मानदेय नियोजित सेवाकर्मियों के संयुक्त मोरचे के बिहार बंद के समर्थन में माले कार्यकर्ताओं ने शहर में प्रतिरोध मार्च निकाल कर शासन और प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. इस मौके पर बड़ी संख्या में माले कार्यकर्ताओं […]

बेगूसराय (नगर) : सोमवार को पूरे दिन बेगूसराय शहर सड़क जाम से कराहता रहा. बिहार राज्य अनुबंध मानदेय नियोजित सेवाकर्मियों के संयुक्त मोरचे के बिहार बंद के समर्थन में माले कार्यकर्ताओं ने शहर में प्रतिरोध मार्च निकाल कर शासन और प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. इस मौके पर बड़ी संख्या में माले कार्यकर्ताओं ने जुलूस की शक्ल में शहर के स्टेशन चौक राष्ट्रीय उच्च पथ 31 को जाम कर धरने पर बैठ गये.
इस मौके पर पार्टी के जिला सचिव दिवाकर ने कहा कि सरकार स्थायी पदों पर अनुबंध और मानदेय पर नियुक्ति कर बेरोजगार नौजवानों का शोषण किया जा रहा है. इस मौके पर उन्होंने ठेका, मानदेय व अनुबंध की नीति को वापस लेने की मांग की. उन्होंने लोकतांत्रिक आंदोलनों पर दमन बंद करने और फर्जी मुकदमा लादने की निंदा की. इस मौके पर पूर्व जिला सचिव चंद्रदेव वर्मा ने कहा कि कुसमहौत मक्का अनुसंधान केंद्र के प्रभारी और ठेकेदार की मिलीभगत से कार्यरत मजदूरों का लगातार शोषण किया जा रहा है. इसके खिलाफ मजदूरों का संघर्ष जारी है. इस मौके पर अधिवक्ता सह माले के नेता दीपक सिन्हा ने कहा कि सरकार बेरोजगारों के साथ दमन की नीति अपना रही है. इसके खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद करने और संघर्ष को तेज करने की जरू रत है. मौके पर बड़ी संख्या में माले के नेताओं के अलावा किसान-मजदूर उपस्थित थे.
माले ने निकाला प्रतिरोध मार्च
बलिया. भाकपा माले ने बिहार बंद के समर्थकों ने बलिया में नूर आलम के नेतृत्व में सोमवार को प्रतिरोध मार्च निकाला. मार्च स्टेशन रोड, पटेल चौक, बलिया बाजार, ऊपर टोला होते हुए स्टेशन चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नियोजित कर्मियों की मांग जायज है. सरकार इसे स्थायी करे. सरकार मजदूर, कर्मचारी व छात्रों के मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है. सरकार की दमनात्मक नीतियों की आलोचना करते हुए माले के जिला सचिव दिवाकर कुमार सहित परचाधारियों पर फर्जी मुकदमा कर एवं माओवादी कह कर गिरफ्तारी करने का आदेश देने की निंदा की. जिला प्रशासन से फर्जी मुकदमा वापस लेने की मांग की. सभा को रामापति यादव, ईसा देवी, इंदू देवी,परवेज आलम सहित कई लोगों ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें