14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यस्तरीय बालक-बालिका खो-खो टीम चयनित

ट्राायल में 18 जिलों की बालिकाएं व 22 जिलों के बालक खिलाडि़यों ने हिस्सा लियातस्वीर-खिलाड़ी से परिचय करते अतिथि तस्वीर-19बीहट ़ बिहार राज्य जूनियर बालक-बालिका खो-खो खेल टीम के गठन के लिए शंकर उच्च विद्यालय, महना में खिलाडि़यों का ट्रायल किया गया. इसमें 18 जिलों की बालिकाएं और 22 जिलों के बालक खिलाडि़यों ने हिस्सा […]

ट्राायल में 18 जिलों की बालिकाएं व 22 जिलों के बालक खिलाडि़यों ने हिस्सा लियातस्वीर-खिलाड़ी से परिचय करते अतिथि तस्वीर-19बीहट ़ बिहार राज्य जूनियर बालक-बालिका खो-खो खेल टीम के गठन के लिए शंकर उच्च विद्यालय, महना में खिलाडि़यों का ट्रायल किया गया. इसमें 18 जिलों की बालिकाएं और 22 जिलों के बालक खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया. ट्रायल के पूर्व समाजसेवी सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में भारत स्काउट गाइड के जिला सचिव सुभाषचंद्र सिंह के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. श्री सिंह ने कहा कि महना खो-खो खेल संपूर्ण बिहार में विख्यात है. यहां के खिलाडि़यों ने राज्य को बेहतर सफलता दिलायी है. मुख्य अतिथि राज्य खो-खो खेल सचिव आरएन महाजन ने आगामी वर्ष में राज्य सीनियर खो-खो खेल का आयोजन बेगूसराय में करने की बात कही. इस मौके पर चयन समिति के अमरेश पासवान, चंद्रकिशोर शर्मा, मानस यादव, बलराम यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे. संचालन खो-खो खेल के जिला सचिव उमाकांत राय ने किया. मौके पर बिहार राज्य जूनियर बालिका वर्ग के लिए पूजा, प्रिया औरंगाबाद, रूबी भोजपुर, पिंकी पटना, काजल, मनीषा बेगूसराय, ज्योतिका बिहटा, पूनम मांझी गया, तंजी खातून, कृष्णा सीतामढ़ी, निधि मुजफ्फरपुर और मेनका भागलपुर का चयन किया गया, जबकि बालक वर्ग के लिए मुकेश, अविनाश पटना, निशांत, शुभम औरंगाबाद, आतिश बेगूसराय, जीवेश, केशव सीतामढ़ी, गोल्डेन जहानाबाद, जय कुमार बैठा भोजपुर, शेखर भागलपुर, अमर बिहटा और रीतेश मुजफ्फरपुर का चयन किया गया. टीम 28 दिसंबर से गुवाहाटी में आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय पूर्वी क्षेत्र खो-खो प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें