10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी

बेगूसराय : गया में बम ब्लास्ट के बाद बेगूसराय में भी जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. जैसे ही गया में विस्फोट होने की सूचना लोगों को मिली, चारों तरफ लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. बिहार में भी आतंकियों के प्रवेश होने के कयास लोगों में […]

बेगूसराय : गया में बम ब्लास्ट के बाद बेगूसराय में भी जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. जैसे ही गया में विस्फोट होने की सूचना लोगों को मिली, चारों तरफ लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. बिहार में भी आतंकियों के प्रवेश होने के कयास लोगों में लगाये जाने लगे हैं.

सुबह से शाम तक जगह-जगह लोगों में यही चर्चा गूंजती रही. जिले के विभिन्न मंदिरों गढ़पुरा के हरिगिरीधाम, शहर के नौलखा मंदिर, कपरूरी स्थान, काली मंदिर समेत अन्य मंदिरों एवं मसजिदों में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. प्रवेश करनेवाले लोगों की सघन तलाशी ली जा रही है. पुलिस पूरी तरह से चौक स है, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके.

आरक्षी अधीक्षक हरप्रीत कौर के निर्देश पर सभी थानों को रेड अलर्ट कर दिया गया है. जगह-जगह सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया है, ताकि असामाजिक तत्वों की पहचान हो सके. पूरे दिन वाहन चेकिंग अभियान को लेकर पुलिस प्रशासन एवं आमलोगों में अफरा-तफरी मची रही.

इसके अलावे निजी बसपड़ाव एवं रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. इन जगहों से निकलने वाले एवं आने वाले लोगों पर भी पुलिस प्रशासन विशेष नजर रख रहा है. बरौनी रिफाइनरी में भी गया की घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. कारखाने के आस-पास सुरक्षा को लेकर पुलिस के जवानों के द्वारा विशेष नजर रखी जा रही है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटे सके.

गढ़पुरा के हरिगिरिधाम में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस के जवानों को विशेष चौकस रहने को कहा गया है. जिले के कुछ भागों में नक्सली गतिविधि रहने को लेकर भी जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षाकर्मियों को विशेष निर्देश दिया गया है. सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है. जगह-जगह चेकिंग अभियान चला कर लोगों पर निगरानी रखी जा रही है. ज्ञात हो कि जिले में इन दिनों आपराधिक घटनाओं को लेकर लोग ऐसे भी चिंतित हैं.

अपराध एवं आपराधिक घटनाओं को लेकर लोगों में जहां दहशत है, वहीं पुलिस प्रशासन का भी सिरदर्द बढ़ गया है. पिछले कुछ दिनों से जिले में हत्या की घटना में वृद्धि हुई है. दो दिनों पूर्व शहर के लोहियानगर में दोहरे हत्याकांड ने तो जिले के लोगों को और झकझोर दिया है.

हालांकि पुलिस प्रशासन दावा कर रहा है कि जल्द ही इस दोहरे हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जायेगी.

बम ब्लास्ट की निंदा

बरौनी (बेगूसराय) : आस्था का प्रतीक विश्व प्रसिद्घ बोधगया मंदिर परिसर में हुए सीरियल बम ब्लास्ट की घटना की बरौनी के बुद्घिजीवियों ने कड़ी निंदा की है. कांग्रेसी नेता संजय सिंह, पूर्व मुखिया मंजूर आलम, अविनाश कुमार सुग्गा, भाजपा के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य केशव शांडिल्य, बैटरी व्यवसायी नवीन कुमार चौधरी, उमेश राय नागा, विश्व हिंदू परिषद के नेता केडी झा सहित कई लोगों ने महाबोधि मंदिर में आतंकी घटना की निंदा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ सरकार से ठोस रणनीति बनाने की मांग की है.
– विपिन कुमार मिश्र –

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें