सैकड़ों उपभोक्ताओं ने गैस एजेंसी कार्यालय के समक्ष किया हंगामाउपभोक्ताओं की शिकायत पर बीडीओ ने गैस गोदाम की जांच कीदो दिनों के अंदर गैस वितरित करने का आश्वासनतस्वीर-सड़क जाम करते गैस उपभोक्तातस्वीर-6साहेबपुरकमाल . डेढ़ माह से एलपीजी गैस नहीं मिलने से मधु मोनिका गैस एजेंसी, साहेबपुरकमाल के सैकड़ों उपभोक्ताओं ने मंगलवार को गैस एजेंसी कार्यालय के समक्ष जम कर हंगामा किया. गैस एजेंसी के सामने एनएच 31 पर धरना पर बैठ कर आवागमन को ठप कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी उपेंद्र विश्वास ने उपभोक्ताओं की शिकायत पर गैस एजेंसी के गोदाम की जांच की. एजेंसी द्वारा दो से तीन दिनों में गैस वितरित कर देने का आश्वासन के बाद आक्रोशित उपभोक्ता शांत हुए. सड़क को जाम से मुक्त कर दिया. इस बीच एक घंटा तक सड़क पर वाहन जाम में फंसे रहे. उपभोक्ताओं का नेतृत्व कर रहे पंसस रामप्रवेश कुमार और ललिता देवी ने बताया कि डेढ़ माह से एजेंसी द्वारा उपभोक्ताओं को गैस उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. इससे चूल्हा जलाना भी मुश्किल हो गया है, जबकि चौकी के उपभोक्ता मृत्युंजय कुमार का कहना था कि हमने तीन दिसंबर को, चंदन कुमार ने कहा कि 21 नवंबर को, नईम अख्तर ने कहा कि 18 नवंबर को, जबकि पंचवीर के सोनी देवी ने कहा कि 22 नवंबर को नंबर लगाया गया है, परंतु आज तक गैस नहीं मिला है. गैस एजेंसी के कर्मी सुरेंद्र कुमार निर्मल का कहना था कि गैस प्लांट में गड़बड़ी के कारण सिलिंडर भरने का कार्य बाधित है. काफी मशक्कत से कुछ सिलिंडर ही भर पाता है. इससे मांग के अनुसार गैस नहीं मिल पाता है.
BREAKING NEWS
गैस के लिए एनएच 31 को ठप किया
सैकड़ों उपभोक्ताओं ने गैस एजेंसी कार्यालय के समक्ष किया हंगामाउपभोक्ताओं की शिकायत पर बीडीओ ने गैस गोदाम की जांच कीदो दिनों के अंदर गैस वितरित करने का आश्वासनतस्वीर-सड़क जाम करते गैस उपभोक्तातस्वीर-6साहेबपुरकमाल . डेढ़ माह से एलपीजी गैस नहीं मिलने से मधु मोनिका गैस एजेंसी, साहेबपुरकमाल के सैकड़ों उपभोक्ताओं ने मंगलवार को गैस एजेंसी कार्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement