खोदाबंदपुर (बेगूसराय) : थाना क्षेत्र की बरियारपुर पंचायत के सहनी टोला में एक नवविवाहिता को उसके ससुरालवालों ने जबरन नजरबंद कर दो दिनों से भूखे रहने को विवश कर दिया है. बताया जाता है कि विवाहिता से मिलने मायकेवाले जब उसकी ससुराल पहुंचे, तो उन्हें भी गाली-गलौज कर भगा दिया गया.
बछवाड़ा थाने के रयीअपुर गांव निवासी गणोश सहनी ने पुलिस को बताया कि उसकी भतीजी उमेश सहनी की पुत्री प्रीति कुमारी की शादी तीन वर्ष पूर्व बरियारपुर पश्चिमी के मेंही सहनी टोला निवासी दुखन सहनी के पुत्र धर्मेद्र सहनी के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही ससुरालवाले जेवर व पैसे की मांग कर रहे थे. नहीं देने पर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. अब उसे लापता कर दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.