पेंशनर समाज ने दिया धरना तसवीर-धरने को संबोधित करते पेंशन समाज के नेतातसवीर-14बेगूसराय (नगर). बिहार पेंशन समाज के आह्वान पर सोमवार को स्वर्ण जयंती पुस्तकालय के प्रांगण में एक दिवसीय उपवास और धरना दिया. अध्यक्षता पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष रामपक्ष सिंह ने की. मंच संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक राममिलन सिंह ने किया. नेताओं ने कहा कि पेंशनर समाज के साथ बिहार की सरकार उपेक्षापूर्ण नीति अपना रही है. एक तरफ अन्य सेवाओं के सेवानिवृत्त कर्मियों को सभी प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं, वहीं बिहार के सेवानिवृत्त कर्मियों को मिल रहे 200 रुपये चिकित्सा भत्ता को भी समाप्त करने जा रही है. छठा वेतन पुनरीक्षण समिति की अनुशंसा, केंद्र तथा अन्य राज्य सरकारों के समतुल्य 20 वर्षों की सेवा पर पूर्ण पेंशन देने की योजना लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर जोरदार आवाज बुलंद की. पेंशनर समाज के लोगों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों को गंभीरता से नहीं ली, तो हम अपने आंदोलन को और तेज करेंगे. इस मौके पर चंद्रशेखर सिंह, विश्वनाथ पाठक, रामविलास सिंह, ब्रह्मदेव रजक, रामचंद्र पासवान, युगल प्रसाद सिंह, इंद्रदेव शर्मा, रामजी सिंह, रघुनाथ पोद्यार, राजेंद्र पाठक समेत अन्य लोगों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार आवाज बुलंद की.
BREAKING NEWS
पेंशनर समाज के साथ बिहार सरकार की नीति उपेक्षापूर्ण
पेंशनर समाज ने दिया धरना तसवीर-धरने को संबोधित करते पेंशन समाज के नेतातसवीर-14बेगूसराय (नगर). बिहार पेंशन समाज के आह्वान पर सोमवार को स्वर्ण जयंती पुस्तकालय के प्रांगण में एक दिवसीय उपवास और धरना दिया. अध्यक्षता पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष रामपक्ष सिंह ने की. मंच संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक राममिलन सिंह ने किया. नेताओं ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement