* सब ग्रिड को चालू नहीं किये जाने से आक्रोश
बखरी (नगर) : बिजली सब ग्रिड को चालू करने को लेकर ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन ने जोरदार आंदोलन का एलान किया है. शुक्रवार को सूर्य नारायण सिंह स्मारक भवन में आयोजित बैठक में आंदोलन की रू परेखा तय की गयी.
आगामी 11 जुलाई को स्थानीय आंबेडकर चौक से यूको बैंक तक बांस-बल्ला लगा कर यातायात ठप कर दिया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड अध्यक्ष संजय राय ने कहा विभाग व प्रशासन के निकम्मेपन के कारण डरहा स्थित विद्युत सब ग्रिड चालू नहीं हो सका है. इसका दंश क्षेत्र के लोगों भुगत रहे हैं. विभाग द्वारा सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है.
सड़क जाम के बाद भी सब ग्रिड को चालू नहीं किया गया, तो क्षेत्र के युवा इससे भी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. बैठक में आगामी आठ जुलाई को प्रस्तावित मुख्यमंत्री के घेराव कार्यक्रम में प्रखंड से दो सौ युवाओं की भागीदारी का निर्णय लिया गया.
प्रखंड सचिव जितेंद्र जीतू ने शिक्षक नियोजन में मुखिया का हस्तक्षेप समाप्त करने तथा एसटीइटी व टीइटी ने सीधे बहाली को लेकर मुख्यमंत्री के घेराव कार्यक्रम में युवाओं से तन-मन से जुटने का आह्वान किया. बैठक में पर्यवेक्षक सूर्यकांत पासवान, बलराम स्वर्णकार, संजय महतो, संजीत कुमार, दिलीप दास, राजा रणवीर सिंह, सिकंदर पासवान आदि मौजूद थे.