नावकोठी : बखरी के निर्वतमान डीसीएलआर ब्रजेश कुमार को नावकोठी प्रखंड की ओर से भावभिनी विदाई दी गयी. मुखिया रीना जायसवाल के निवास स्थान पर आयोजित समारोह में डीसीएलआर ने कहा कि पदाधिकारी को टीम लीडर के रूप में समन्वय बना कर कार्य करना चाहिए.
जनहित के कार्यों का निष्पादन तत्काल होना चाहिए. इससे पूर्व मुखिया मुक्ति नारायण सिंह, गणोश पोद्दार, गणोश महतो, प्रो हरेराम सिंह, इंद्रदेव महतो, मुखिया लाल बाबू पासवान, सरपंच सुरेश महतो, शिव शंकर सिंह, शीतल पंडित ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा की. स्वागत भाषण शंभु नाथ झा ने किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेश कुमार रौशन व धन्यवाद ज्ञापन मुखिया रीना जयसवाल ने किया.
* दी गयी विदाई
साहेबपुरकमाल : सेनापति मध्य विद्यालय, रघुनाथपुर में शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत प्रभारी प्रधानाध्यापिका सत्यवती देवी को भावभीनी विदाई दी गयी. समारोह की अध्यक्षता रघुनाथपुर कराटी पंचायत की मुखिया कृष्णा देवी व संचालन अनंत कुमार सिंह ने किया.
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महासचिव उमेश प्रसाद सिंह, संयुक्त सचिव पशुपति नाथ शर्मा, कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, वरीय उपमहासचिव राम पदारथ पासवान, अंचल सचिव शैलेंद्र यादव, रामाशीष पाठक, बीआरसी मनीष कुमार एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
बखरी संवाददाता के अनुसार, गुरुवार की संध्या बखरी थाना परिसर में डीएसपी उपेंद्र प्रसाद को समारोह में विदाई दी गयी. एसडीओ अमित कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सकरपुरा पंचायत के मुखिया मधुसूदन महतो ने किया.