21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी व निजी विद्यालय में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा समाप्त

साहेबपुरकमाल . शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में रविवार को प्रखंड क्षेत्र के 10 सरकारी और निजी विद्यालयों में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा संपन्न हो गयी. इसमें 2500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. परीक्षा का संचालन शिक्षण संस्थान के प्राचार्य ने किया. वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र गोपेश कुमार ने बताया कि बच्चों में भारतीय संस्कृति का ज्ञान प्रसार […]

साहेबपुरकमाल . शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में रविवार को प्रखंड क्षेत्र के 10 सरकारी और निजी विद्यालयों में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा संपन्न हो गयी. इसमें 2500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. परीक्षा का संचालन शिक्षण संस्थान के प्राचार्य ने किया. वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र गोपेश कुमार ने बताया कि बच्चों में भारतीय संस्कृति का ज्ञान प्रसार के उद्देश्य से प्रतिवर्ष यह परीक्षा आयोजित की जाती है. परीक्षा के बाद सभी उत्तर पुस्तिक ाओं की जांच शांतिकुंज, हरिद्वार में होती है.भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2014 के लिए एसएस डीएवी, साहेबपुरकमाल, सेंट पॉल एकेडमी, कुरहा, मध्य विद्यालय, विंदटोली, समस्तीपुर, पंचवीर एवं अन्य गांवों के शिक्षण संस्थानों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. परीक्षा को सफलतापूर्वक संचालन करने में गोपेश कुमार, अमीर चंद, रामप्रताप साह, रूपेश कुमार, संजीव कुमार, अनुरागी चौरसिया, अविनाश कुमार, सुरेंद्र तांती, विनोद ठाकुर ने अपना सहयोग दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें