गढ़पुरा : समकालीन अभियान के तहत बुधवार की रात थाना क्षेत्र के कनौसी निवासी हत्या मामले के प्राथमिकी अभियुक्त बमबम सिंह को गढ़पुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
थाना अध्यक्ष ने बताया कि कनौसी के रामानुज सिंह की पत्नी अर्चना देवी को आग लगा कर मार देने के आरोप में बमबम सिंह पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.