14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे के लोहा स्क्रेप में लाखों की हेराफेरी

पुलिस ने दो ट्रकों को जब्त कर शुरू की जांचतस्वीर-जब्त ट्रक तस्वीर-15गढ़हारा. रेलवे भंडार सामान्य डिपो, गढ़हारा में मंगलवार को लोहा स्क्रेप की हेराफेरी करने का मामला प्रकाश में आया है. आरपीएफ निरीक्षक गढ़हारा के सुशील कुमार सहित गठित टीम ने दानापुर पीडब्लूआइ स्टोर से आये दो ट्रक लोहा स्क्रेप को जब्त कर जांच प्रारंभ […]

पुलिस ने दो ट्रकों को जब्त कर शुरू की जांचतस्वीर-जब्त ट्रक तस्वीर-15गढ़हारा. रेलवे भंडार सामान्य डिपो, गढ़हारा में मंगलवार को लोहा स्क्रेप की हेराफेरी करने का मामला प्रकाश में आया है. आरपीएफ निरीक्षक गढ़हारा के सुशील कुमार सहित गठित टीम ने दानापुर पीडब्लूआइ स्टोर से आये दो ट्रक लोहा स्क्रेप को जब्त कर जांच प्रारंभ की है. रेल अधिकारियों ने बताया कि 8 दिसंबर 2014 को दानापुर से दो ट्रक स्क्रेप गढ़हारा डिपो में जमा करने के लिए आये. गुप्त सूचना के आधार पर जांच के दौरान लाखों रुपये का लोहा स्क्रेप की हेराफेरी पायी गयी. कागजात में लोहे का आंकड़ा और ट्रक में मौजूद स्क्रेप में काफी अंतर पाया गया. मामले को भांप कर दानापुर स्टोर के अधिकारी ने रातों रात दूसरा कागजात गढ़हारा भेज कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया. दोनों ट्रक और दानापुर से आये रेलकर्मी मुकेश कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस मौके पर सहायक कमांडेट बरौनी आइपी यादव, सीआइबी इंस्पेक्टर मो इमरान आजाद, प्रशिक्षु दारोगा अरविंद कुमार, कांस्टेबल वीरचंद्र राय, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे. अधिकारियों ने बताया कि इस रैकेट का भंडाफोड़ बहुत जल्द हो जायेगा. इस हेराफेरी के मामले में एक बड़े रेल अधिकारी की संलिप्ता सामने आ रही है. गढ़हारा डिपो प्रभारी अरविंद वर्मा ने बताया कि रेलवे मंडल सोनपुर एवं दानापुर के संबंधित अधिकारी को रिपोर्ट भेजी जा रही है. घटना को लेकर अवैध कारोबारियों में हड़कंप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें