बेगूसराय (नगर) : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनसीसी की स्थापना को लेकर आरसीएस कॉलेज, मंझौल को बंद करा कर एक दिवसीय धरना दिया. धरने की अध्यक्षता मंझौल कॉलेज अध्यक्ष सुल्तान कुमार ने की. इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष निशांत कुमार ने कहा कि कॉलेज में एनसीसी का नहीं होना बड़े ही दुर्भाग्य की बात है. श्री कुमार ने कहा कि एनसीसी के बगैर छात्र-छात्राओं की शिक्षा अधूरी रह जाती है.
संगठन एनसीसी की स्थापना के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है. इस मौके पर कॉलेज अध्यक्ष सुल्तान कुमार ने कहा कि हमारा संगठन लगातार प्रयास कर रहा है कि छात्रहितों के लिए एनसीसी की स्थापना महाविद्यालय में हो. इसके लिए हमारा संगठन लगातार आवाज बुलंद कर रहा है. श्री कुमार ने कहा कि 1965 में महाविद्यालय की स्थापना हुई थी. आज तक एनसीसी की स्थापना के लिए छात्र-छात्रा टकटकी लगाये हुए हैं.