14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी लंबित मांगो के समर्थन में शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का एक दिवसीय धरना

तस्वीर-धरना पर बैठे शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी तस्वीर-13साहेबपुरकमाल. वित रहित संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर भुजंगी उषा इंटर महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों के समर्थन में बुधवार को शैक्षणिक कार्य का बहिष्कार कर महाविद्यालय द्वार पर एक दिवसीय धरना दिया.धरना की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधान लिपिक भूपेंद्र कुमार ने […]

तस्वीर-धरना पर बैठे शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी तस्वीर-13साहेबपुरकमाल. वित रहित संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर भुजंगी उषा इंटर महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों के समर्थन में बुधवार को शैक्षणिक कार्य का बहिष्कार कर महाविद्यालय द्वार पर एक दिवसीय धरना दिया.धरना की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधान लिपिक भूपेंद्र कुमार ने किया.धरना को संबोधित करनेवाले शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने बिहार सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि पांच वर्षों से अनुदान राशि का भुगतान नहीं किया गया है.इसकी शिक्षकगण भूखे रहकर कार्य करना पड़ रहा है.हमारी लंबित मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया.तो पहले 22 दिसंबर को मुख्यमंत्री का घेराव और फिर आरपार की लड़ाई शुरू की जायेगी.धरना के माध्यम से शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का सेवा सामंजन कर नियमित वेतन लागू करके.अनुदापन के बदले वेतन देने, सेवानिवृत शिक्षक एवं कर्मचारियों के लिए पेंशन एवं अन्य लाभ देने.लंबित अनुदान राशि का एक मुश्त भुगतान करने.सेवा निवृति की उम्र 60 से बढ़ाकर 65 वर्ष करने, महाविद्यालय को अधिग्रहण कर अंगीभूत करने का मांग सरकार से किया गया.धरना को प्रो मुकेश कुमार, भूदेव कुमार, प्रो आदित्य कुमार, प्रो दिलीप कापर, प्रो सुभाषचंद्र नागमणि, प्रो सुबोध प्रसाद यादव.अरविंद सिंह, शांति कुमारी, सरिता कुमारी, कविता कुमारी, लक्ष्मण साह, विवेक,रंजीत कुमार, अर्जून प्रसाद सिंह, मो मुनीम उद्दीन सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें