बेगूसराय (नगर). जनहित में एनएसएस द्वारा कई तरह के कार्य विभिन्न स्कूलों में किये जाते रहे हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से एनएसएस के द्वारा चलाया जा रहे विभिन्न कार्यक्रम धरातल पर दिखाई नहीं पड़ रहा है. इसमें एनएसएस को सुधार करने की जरू रत है. ज्ञात हो कि एनएसएस के द्वारा जीडी कॉलेज में सफाई अभियान चलाया जा रहा है.
इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने एनएसएस स्वंयसेवकों को नियमित गतिविधि की सराहना करते हुए कहा कि आप के द्वारा ही समाज में रचनात्मक कार्य किये जा सकते हैं. इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ अंजनी कुमार, कार्यालय अधिकारी अभिषेक कुमार, अभयानंद गिरि, मो अब्दुल्ला, विकास, रजत, अनुराग, अविनाश, रोशनी, प्रियंका सहित अन्य छात्र उपस्थित थे. वहीं कार्यक्रम अधिकारी डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि 3 दिसंबर को कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.
वहीं दुसरी ओर इस सफाई अभियान का दुसरा पहलू यह भी है कि जहां फोटोग्राफी कराकर सफाई अभियान चलाया गया वहां नाम मात्र की सफाई नहीं हुई. विज्ञान भवन के पीजी गैलरी के सामने की जमीन पर जंगल और कचड़ा अभी भी इस तरह की अभियान की पोल खोलती है. जीडी कॉलेज के कई भागों में अभी भी गंदगी दिखाई पड़ता है. इस अभियान के प्रति कॉलेज के कर्मियों और छात्र-छात्राओं खासकर एनएसएस को और अधिक गंभीर होने की जरू रत है तभी इस अभियान की शत-प्रतिशत सफलता धरातल पर दिखाई पड़ेगा.