* पटना में राजनाथ सिंह के कार्यक्रम में भाग लिये सैकड़ों कार्यकर्ता
बेगूसराय(नगर) : पटना में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के कार्यक्रम में भाग लेने के लिये बेगूसराय भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता पटना के लिए अति उत्साह के साथ रवाना हुए.
इस मौके पर रवाना होने से पूर्व भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि वर्तमान में बिहार में राजनीतिक परिदृश्य के तहत यह बैठक अहम है. श्री सिंह ने कहा कि बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा एक अभियान के तहत गांव से लेकर शहर तक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि आगामी 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को शानदार सफलता मिले और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बने, इसके लिए कार्यकर्ताओं में उत्साह है.
उन्होंने बिहार में नीतीश कुमार के द्वारा भाजपा और बिहार की जनता के साथ विश्वासघात करने के संबंध में कहा कि नीतीश कुमार को बिहार की जनता भलीभांति समझ चुकी है और आनेवाले समय में इस सरकार को अपनी ही करनी का फल मिल जायेगा.
पटना रवाना होने से पूर्व भाजपा के कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के समर्थन में नारेबाजी की. ज्ञात हो कि जिलाध्यक्ष श्री सिंह के नेतृत्व में जिले के विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता पटना के लिए रवाना हुए.