10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनसंगठन अभियान समिति के नेतृत्व में 15 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय का किया घेराव पांच सौ से अधिक कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी

तसवीर-घेराव के दौरान प्रदर्शन करते समिति के कार्यकर्तातसवीर-19,20 बेगूसराय (नगर). जनसंगठन अभियान समिति, बेगूसराय के नेतृत्व में 15 सूत्री मांगों के समर्थन में समाहरणालय का घेराव कर आवाज बुलंद की गयी. इस मौके पर घेराव कर रहे पांच सौ से अधिक कार्यकर्ताओं ने पुलिस गिरफ्तार कर दिनकर भवन लाया. जहां शाम में सभी को छोड़ […]

तसवीर-घेराव के दौरान प्रदर्शन करते समिति के कार्यकर्तातसवीर-19,20 बेगूसराय (नगर). जनसंगठन अभियान समिति, बेगूसराय के नेतृत्व में 15 सूत्री मांगों के समर्थन में समाहरणालय का घेराव कर आवाज बुलंद की गयी. इस मौके पर घेराव कर रहे पांच सौ से अधिक कार्यकर्ताओं ने पुलिस गिरफ्तार कर दिनकर भवन लाया. जहां शाम में सभी को छोड़ दिया गया. इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान कौंसिल के सदस्य सह पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि केंद्र में सत्तासीन भाजपानीत राजग की सांप्रदायिक हिंसावादी सरकार का जनविरोधी चरित्र अब साफ-साफ दिखायी पड़ने लगा है. उन्होंने कहा कि केंद्र की राजग सरकार पूंजीपतियों कॉरपोरेट घरानों के हित में काम करनेवाली है. उन्होंने आह्वान किया कि आज घेराव कार्यक्रम से आंदोलन की शुरुआत हुई है. हमारे कार्यकर्ता गांव में जायेंगे और लड़ाई को तेज करेंगे. इस मौके पर समिति के जिला संयोजक सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि यह आंदोलन देश के किसान-मजदूरों, खेतिहर मजदूरों, महिलाओं, युवाओं, छात्रों के एकजुट अभियान का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि सरकार सभी आधारभूत संरचनात्मक विकास कार्यों में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप को लगातार लागू कर रही है. उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत हम गांव-गांव जाकर संघर्ष को तेज करेंगे. इस मौके पर माकपा नेता अंजनी कुमार सिंह, रामभजन सिंह, प्रेमा देवी, रानी सिंह, रामाशीष राय, सुरेश यादव, रत्नेश झा, रत्नेश्वर ठाकुर, आदित्य नारायण चौधरी समेत अन्य लोगों ने संबोधित करते हुए संघर्ष को तेज करने का आह्वान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें