बीहट (बेगूसराय) : एफसीआइ थाना अंतर्गत बीहट बाजार स्थित बिक्रम ज्वेलर्स से लगभग 30 हजार की अंगूठी ग्राहक बन कर आये दो बदमाश ले भागे. घटना के संबंध में दुकान मालिक मनोज कुमार साह ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति दुकान में पहुंचे. उनमें से एक व्यक्ति ने दुकान के भीतर आकर अंगूठी दिखाने को कहा.
दुकानदार ने उसे देखने के लिए अंगूठी दी. अंगूठी हाथ में लेने के बाद दोनों मोटरसाइकिल से भाग निकले. इस संबंध में पीड़ित दुकानदार ने एफसीआइ थाने में अज्ञात के खिलाफ 283/13 के तहत मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.