* भाजपा कार्यकर्ताओं ने नीतीश के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
बरौनी (बेगूसराय) : भाजपा-जदयू की 17 साल पुरानी दोस्ती टूटने के बाद भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बिहार बंद के दौरान सड़कों पर उतर कर नीतीश सरकार के खिलाफ जम कर विरोध प्रदर्शन किया.
नीतीश सरकार की दगाबाजी से आहत भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर जुलूस निकाल कर जम कर नारेबाजी की तथा दुकानों को बंद करवाया. बरौनी परिक्षेत्र के राजेंद्र रोड, कॉलेज रोड, दीन दयाल रोड, तेघड़ा बाजार तथा बरौनी चौक पर भाजपा द्वारा आहूत बिहार बंद का व्यापक असर दिखा. वहीं, फुलवड़िया बाजार, आलू चट्टी रोड आदि चौक-बाजारों में बंद बेअसर रहा.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने तेघड़ा मुख्य बाजार तथा प्रखंड कार्यालय के निकट एनएच 28 को जाम कर घंटों विरोध प्रदर्शन किया. देश का पीएम कैसा हो, नरेंद्र मोदी जैसा हो, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद आदि नारों की गूंज दिन भर सड़कों पर गूंजती रही. स्कूल, कॉलेज, बैंक आदि सरकारी संस्थानों में भी बिहार बंद का व्यापक असर दिखा.
विश्वासघात दिवस के नाम से आहूत बिहार बंद को सफल बनाने में भाजपा कार्यकर्ता दिन भर रणनीति बनाते रहे. इस अवसर पर बरौनी भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष सुभाष सिंह, पूर्व अध्यक्ष प्रेम कुमार झा, पूर्व मुखिया मनटुन चौधरी, डॉ जर्मन सिंह, भाजपा नेत्री किरण देवी, विनय कुमार मिश्र, ललन कुमार सिंह, गुड्ड कुमार, मुकेश पोद्दार, रामानंद सिंह, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता अविनाश कुमार मिश्र सहित भाजपा के कई स्थानीय नेता और सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे.
भाजपा नेताओं ने बंद को सफल बताया. वहीं, जदयू कार्यकर्ताओं ने भाजपा द्वारा आहूत बिहार बंद को पूरी तरह से विफल बताया है.