17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पीडी ट्रायल शुरू

* पांच अप्रैल को टेनिया पर हत्या करने का है आरोपबेगूसराय(कोर्ट) : जिला एवं सत्र न्यायाधीश परशुराम शुक्ला ने हत्या मामले के आरोपित अलाउद्दीन उर्फ टेनिया, साहेबपुरकमाल थाने के सनहा तैरासी टोला निवासी के विरुद्ध चल रही सत्रवाद संख्या 400/13 में स्पीडी ट्रायल शुरू कर दिया है. इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से […]

* पांच अप्रैल को टेनिया पर हत्या करने का है आरोप
बेगूसराय(कोर्ट) : जिला एवं सत्र न्यायाधीश परशुराम शुक्ला ने हत्या मामले के आरोपित अलाउद्दीन उर्फ टेनिया, साहेबपुरकमाल थाने के सनहा तैरासी टोला निवासी के विरुद्ध चल रही सत्रवाद संख्या 400/13 में स्पीडी ट्रायल शुरू कर दिया है.

इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से लोक अभियोजक ब्रज नंदन प्रसाद साहु ने भी स्पीडी ट्रायल के तहत 11 जून को आरोपित के विरुद्ध आरोप गठित करवाया. 12 जून को एक गवाह लक्ष्मण चौधरी को न्यायालय के समक्ष उपस्थित किया गया, जिसकी जिरह दो दिनों तक चली. फिर लोक अभियोजक के द्वारा दूसरा गवाह नसीरुद्दीन को 13 जून को न्यायालय के समक्ष उपस्थित किया गया. ज्ञात हो कि आरोपित पर आरोप है कि 5 अप्रैल, 2013 को ग्रामीण सूचिका फातमा खातून के पति मो मुस्ताक की गोली मार कर हत्या कर दी थी.

इस मामले के अनुसंधानकर्ता द्वारा आरोपित के विरु द्ध 10 जून को चाजर्शीट दाखिल की गयी और इसी दिन इस मामले को दौरा सुपुर्द न्यायालय द्वारा इस मामले को जिला जज के यहां भेज दिया गया, जहां जिला जज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल शुरू कर दिया. ज्ञात हो कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा एक दुष्कर्म के मामले में सत्रवाद 295/13 में कुछ दिनों पूर्व आरोपित पप्पू के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चला कर मात्र 10 दिनों में आरोपित को उम्रकैद की सजा सुनायी गयी है, जो कि एक इतिहास बन गया है.

इस दुष्कर्म मामले में अभियोजन की ओर से 4 दिनों में गवाही पूरी कर एक दिन में अपनी बहस पूरी की थी. जिला जज द्वारा सत्रवाद 400/13 की स्पीडी ट्रायल होगी, जिसका फैसला शीघ्र ही जायेगा और पीड़िता परिवार को शीघ्र न्याय मिलेगा. इस हत्याकांड की अगली तारीख 17 जून मुकर्रर की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें