10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय में जलजमाव नहीं होने दिया जायेगा

बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र से जलनिकासी के लिए समुचित व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए डीपीआर तैयार कर जल्द कार्यरू प देने का प्रयास करेंगे. उक्त बातें नगर निगम बेगूसराय के प्रांगण में स्पर निधि अंतर्गत नगर निगम कार्यालय के जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन करते हुए बिहार सरकार के ग्रामीण व संसदीय कार्य […]

बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र से जलनिकासी के लिए समुचित व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए डीपीआर तैयार कर जल्द कार्यरू प देने का प्रयास करेंगे. उक्त बातें नगर निगम बेगूसराय के प्रांगण में स्पर निधि अंतर्गत नगर निगम कार्यालय के जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन करते हुए बिहार सरकार के ग्रामीण व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहीं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार विकास के लिए कृतसंकल्पित है. पैसे की कमी नहीं है.

सरकार हर क्षेत्रों में विकास कार्य को धरातल पर उतार रही है. मंत्री ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केंद्र की सरकार बिहार को मदद न कर उल्टे दोषारोपण करती है. उन्होंने कहा कि राशि के अभाव में 20 हजार किलोमीटर प्रधानमंत्री सड़क योजना का कार्य रुका हुआ है. 12 हजार करोड़ रुपये अगर केंद्र सरकार समय पर दे देती तो इन सड़कों को पूरा करने का काम बिहार की सरकार करती. मंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि अगर बिहार को सही मायने में इंसाफ मिल जाये तो किसी के सामने हाथ फैलाने की जरू रत नहीं पड़ेगी. भाजपा की सरकार झूठ का पुलिंदा है.

झूठ का सहारा लेकर दिल्ली की सत्ता पर काबिज हुई है. बिहार और देश की जनता समझ रही है. इस मौके पर नगर निगम के महापौर संजय सिंह ने मंत्री का स्वागत करते हुए निगम क्षेत्र में जलनिकासी, जल आपूर्ति, निगम में शामिल 10 पंचायतों का सर्वांगीण विकास, छोटे-छोटे योजनाओं के लिए विभागीय अनुशंसा प्रदान करने की मांग की. इस मौके पर विधायक नरेंद्र कुमार सिंह, मंजु वर्मा, विधान पार्षद रू दल राय, जदयू के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा, अस्मुतल्ला बुखारी, निगम पार्षद अनीता राय, परमानंद सिंह, बबन सिंह, निगम के आयुक्त मोहन प्रकाश मधुकर, निगम सचिव अमित कुमार समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया. मेयर ने मंत्री समेत अन्य अतिथियों को चादर व बुके से सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें