नावकोठी (बेगूसराय) : छतौना घाट पर बूढ़ी गंडक नदी पर नाबार्ड से लगभग 13.97 करोड़ की लागत से बन रहे पुल का निरीक्षण जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बुधवार को किया. उन्होंने पायों में नियमित पानी देने का निर्देश दिया. एप्रोच पथ के संबंध में कार्यपालक अभियंता व कनीय अभियंता को आवश्यक सलाह दी. जिलाधिकारी ने बताया कि पुल निर्माण कार्य प्रस्ताव के अनुसार हो रहा है.
मौके पर छतौना निवासी राम नंदन सिंह, सहदेव शर्मा, बालेश्वर महतो आदि ने जमीन के मुआवजे की मांग की. जिलाधिकारी ने मुआवजा मिलने का आश्वासन दिया. सहदेव शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मिडिल स्कूल, छतौना में राशि उपलब्ध रहने के बावजूद भवन निर्माण न होने की शिकायत की.
मौके पर डीडीसीपी के सिन्हा, कार्यपालक अभियंता शंकर सिंह, कनीय अभियंता लक्ष्मण साह, बीडीओ अरुणा कुमारी चौधरी, चाणक्य टेक्नो प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक उमेश सिंह, विभाकर कुमार, शंभु प्रसाद चौधरी व इंद्रदेव महतो सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.