9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदन से सड़क तक जारी रहेगा संघर्ष

बेगूसराय (नगर): नगर विधायक सुरेंद्र मेंहता कोई व्यक्तिगत समस्या को लेकर भूख हड़ताल पर नहीं बैठे हैं. यह जनसमस्या को लेकर उपस्थित हुए हैं. इस बारे में शासन और प्रशासन को गंभीर होना चाहिए. अगर जनसमस्याओं को लेकर सरकार गंभीर नहीं हुई तो भाजपा आंदोलन को तेज करेगी. उक्त बातें बेगूसराय नगर विधायक सुरेंद्र मेंहता […]

बेगूसराय (नगर): नगर विधायक सुरेंद्र मेंहता कोई व्यक्तिगत समस्या को लेकर भूख हड़ताल पर नहीं बैठे हैं. यह जनसमस्या को लेकर उपस्थित हुए हैं.

इस बारे में शासन और प्रशासन को गंभीर होना चाहिए. अगर जनसमस्याओं को लेकर सरकार गंभीर नहीं हुई तो भाजपा आंदोलन को तेज करेगी. उक्त बातें बेगूसराय नगर विधायक सुरेंद्र मेंहता के द्वारा बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर आयोजित भूख हड़ताल को संबोधित करते हुए बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने कहीं. भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि भाजपा सड़क से लेकर जिला पर्षद, विधानसभा, लोकसभा तक गरीबों, दलितों की आवाज बन कर संघर्ष करती रहेगी.

नगर विधायक सुरेंद्र मेहता ने कहा कि यह सरकार जनसमस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है. गरीबों, दलितों एवं जरू रतमंदों की सुननेवाला कोई नहीं है. चारों तरफ भ्रष्टाचार का आलम है. भाजपा के सरकार से हटते ही बिहार बेपटरी हो गयी. विधायक ने कहा कि बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में बिजली व्यवस्था में विभाग के द्वारा भयंकर अनियमितता बरती गयी है. बिजली मिंलती नहीं है, लेकिन गरीबों को बिल भेज दिया जाता है.

ट्रांसफॉर्मर के नाम पर अवैध वसूली की जाती है. कई बार इस दिशा में विभागीय पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन समस्या यथावत है. विधायक ने रजाैड़ा से चांदपुरा सड़क को अविलंब निर्माण कराने, पूरे जिले में 24 घंटे बिजली मुहैया कराने, राशन कार्ड में अनियमितता को अविलंब सुधारने, राशन वितरण में अनियमितता की जांच कराने, सभी महादलित परिवारों एवं गरीब लोग जो यत्र-तत्र बसे हुए हैं उन्हें जमीन मुहैया कराने, जमीन सव्रे में बड़े पैमाने पर नाजायज वसूली की जांच कर दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई की जांच करने की मांग की. मौके पर भाजपा लोक अधिकार मंच के प्रदेश मंत्री आशुतोष पोद्यार हीरा ने कहा कि जन समस्याओं का जिले में अंबार लगा हुआ है. इस मौके पर भाजपा नेत्री सह निगम पार्षद अनिता राय, रंजीत दास, सुनील कुमार, मृत्युंजय कुमार वीरेश, बबन कुमार पवन समेत अन्य नेताओं ने संबोधित करते हुए मांगों को लेकर आवाज बुलंद किया.शाम में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने जूस पिला कर नगर विधायक की भूख हड़ताल को समाप्त करवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें