* इंदिरा आवास में गड़बड़ी का आरोप
बलिया (बेगूसराय) : अनुमंडल के डंडारी प्रखंड के दो पूर्व बीडीओ पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गयी है. डंडारी के थानाप्रभारी जितेंद्र कुमार के अनुसार, डंडारी प्रखंड के दो पूर्व बीडीओ और सुनील कुमार सिंह पर प्रखंड के कटहरी गांव में कई लोगों को दूसरी बार इंदिरा आवास देने का आरोप लगाया गया था.
यह जांच में सही पाया गया है. इसके अलावा पंचायत सचिव विजय मिश्र तथा प्रखंड के लिपिक राजेंद्र साह को भी अनुसंधान में दोषी पाया गया है. ज्ञात हो कि कटहरी पंचायत निवासी तथा जदयू नेता मंजूर आलम के आवेदन पर विधान पार्षद विनोद चौधरी ने प्रखंड क्षेत्र में इंदिरा आवास में हुए घोटाले का मामला उठाया था.
इसकी जब जांच की गयी, तो मामला सही पाया गया. डंडारी प्रखंड के एक और पूर्व बीडीओ रामवरण सिंह भी इंदिरा आवास घोटाले के आरोप में जेल तो गये ही थे, साथ ही न्यायालय ने उनको दोषी भी माना था तथा रामवरण सिंह की मौत भी सजा काटने के दौरान मंडल कारा, बेगूसराय में ही हो गयी थी.