सीएए एनसीआर व एनपीआर के खिलाफ धरना आज से

बेगूसराय : नवाब चौक पर राजनीतिक, सामाजिक कार्यकर्ताओं, रंगकर्मी, बुद्धिजीवी नागरिक और नौजवानों की बैठक चंद्रदेव वर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन इम्तियाज उल हक डब्लू ने किया. जसम के जिला सचिव दीपक सिन्हा, एससीएसटी पिछड़ा अल्पसंख्यक संघर्ष मोर्चा के संयोजक विजय पासवान, कुंवर कन्हैया, नरूल इस्लाम जिम्मी , जीशान अली, मो पोजी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 17, 2020 2:36 AM

बेगूसराय : नवाब चौक पर राजनीतिक, सामाजिक कार्यकर्ताओं, रंगकर्मी, बुद्धिजीवी नागरिक और नौजवानों की बैठक चंद्रदेव वर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन इम्तियाज उल हक डब्लू ने किया.

जसम के जिला सचिव दीपक सिन्हा, एससीएसटी पिछड़ा अल्पसंख्यक संघर्ष मोर्चा के संयोजक विजय पासवान, कुंवर कन्हैया, नरूल इस्लाम जिम्मी , जीशान अली, मो पोजी ने संबोधित किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि मोदी – शाह कीसरकार संविधान और लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाते हुए एनआरसी-सीएए और एनपीआर जैसे काला कानून देश पर थोपना चाहती है.
जिसे सफल नहीं होने दिया जायेगा . वक्ताओं ने कहा कि रोहित बेमुला की शहादत बरसी पर 17 जनवरी से नवाब चौक पर अनिश्चितकालीन धरना का आयोजन किया गया है जिसमें सैकड़ों लोग शामिल होंगे. मौके पर संजीव पासवान,मो शाहरुख, मो इकबाल, अहमद मुर्तजा, फैयजुल हक, संतोष राणा, सचिन कुमार, मोहित मोहन, टीपू आलम, मो ताज, मो सोनू, काशिफ इस्लाम, मौलाना गुड्डू, मो सद्दाम, नोमान, अमान इत्यादि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version