जागरूकता के अभाव में रैन बसेरा नहीं पहुंच पा रहे हैं जरूरतमंद

बेगूसराय: गरीब व निःसहायों भीषण ठंड में खुली छत के नीचे अथवा फुटपाथ पर रात गुजारनी नहीं पड़े इस उद्देश्य से बस स्टैंड परिसर में रेन बसेरा बनाया गया है.यह शहर का इकलौता रैन बसेरा है. जागरूकता का अभाव अथवा बस स्टैंड के काफी अंदर बने रैन बसेरा की वजह से अमूमन लोग नहीं ठहरते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

बेगूसराय: गरीब व निःसहायों भीषण ठंड में खुली छत के नीचे अथवा फुटपाथ पर रात गुजारनी नहीं पड़े इस उद्देश्य से बस स्टैंड परिसर में रेन बसेरा बनाया गया है.यह शहर का इकलौता रैन बसेरा है.

जागरूकता का अभाव अथवा बस स्टैंड के काफी अंदर बने रैन बसेरा की वजह से अमूमन लोग नहीं ठहरते हैं.प्रशासन की अनदेखी की वजह से यह रैन बसेरा अपनी उपयोगिता साबित नहीं कर पा रहा है.नगर निगम ने अब तक यहां की बदहाली पर शायद गौर नहीं किया है.बस स्टैंड से दरभंगा,समस्तीपुर,मुजफ्फरपुर पटना समेत दस जिलों को जानें आने वाली बसों का परिचालन होता है.
प्रभात खबर संवाददाता ने जब बस पड़ाव में बने रैनबसेरा का जब रविवार की रात जायजा लिया तो रैन बसेरा तो खुला मिला पर एक भी लोग नहीं दिखे. रैन बसेरा में मौजूद केयर टेकर ने बताया कि हर दिन चार-पांच यात्री रात को ठहरने आते हैं. कभी-कभी एक भी यात्री यहां नहीं रहते हैं.
केयर टेकर ने बताया कि यहां ठहरने वाले यात्रियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाता है.बस उनसे नाम,पता,मोबाइल नंबर के अलावा एक आधार कार्ड जमा करना होता है..इसकी मुख्य वजह या तो बस स्टैंड के काफी अंदर रैन बसेरा का होना अथवा इसकी जानकारी लोगो को नहीं होना दिख रहा था.
33 बेड का है रेन बसेरा :बस स्टैंड के अंदर बने नये बस पड़ाव के पहली मंजिल पर 33 बेड का रैन बसेरा बना हुआ है.जहां बेड के अलावे कंबल,तकिया,चादर के साथ-साथ पीने के लिये शुद्ध पानी व शौचालय की समुचित व्यवस्था है.
रैन बसेरा के अंदर साफ-सफाई के साथ-साथ अन्य कंडीशन ठीक ठाक दिख रहा था.रैन बसेरा तो दूर बस पड़ाव के आसपास रात के नौ बजे एक भी व्यक्ति नहीं दिख रहे थे.बस वाहन संघ के अध्य्क्ष सुधीर प्रसाद सिंह ने बताया कि बस पड़ाव की गलत स्थानों पर बना दिया गया है.यात्री दुकान व बस टिकट काउंटर के आसपास बस का इंतजार कर लेते हैं पर इस बस पड़ाव में आना नहीं चाहते हैं.
बोले डिप्टी मेयर
रैन बसेरा का उपयोग हो इसको लेकर लोगों को जागरूक करने हेतु जगह-जगह बैनर लगाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक संख्या में जरूरतमंद लोग इससे लाभान्वित हो सकें.
राजीव रंजन,उप मेयर,बेगूसराय नगर निगम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >