अवध-असम एक्सप्रेस रही रद्द, यात्री दिखे हलकान

गढ़हारा : रेल प्रशासन ने गुरुवार को उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे क्षेत्र में प्रदर्शन के मद्देनजर लालगढ़ से डिब्रूगढ़ तक जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस को कैंसिल कर दी. ट्रेन के कैंसिल होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं शुक्रवार को भी डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम ट्रेन भी कैंसिल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 13, 2019 6:43 AM

गढ़हारा : रेल प्रशासन ने गुरुवार को उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे क्षेत्र में प्रदर्शन के मद्देनजर लालगढ़ से डिब्रूगढ़ तक जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस को कैंसिल कर दी. ट्रेन के कैंसिल होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं शुक्रवार को भी डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम ट्रेन भी कैंसिल रहेगी. दूसरी ओर घना कोहरा के कारण विभिन्न ट्रेनों का विलंब लगातार जारी है.

बताया जाता है कि राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पांच घंटे विलंब से चल रही है. वहीं कटरा कामाख्या एक्सप्रेस चार घंटे विलंब से चल रही है.जबकि आम्रपाली एक्सप्रेस चार घंटे विलंब है. हबीबगंज अगरतल्ला एक्सप्रेस पांच घंटे विलंब है.जबकि पूर्वांचल एक्सप्रेस दो घंटे, मिथिला एक्सप्रेस दो घंटे एवं वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस दो घंटे विलंब से चल रही है.

Next Article

Exit mobile version