बेगूसराय : सनातन धर्म में कल्पवास कठिन व्रत

सिमरिया व मुंगेर राजघाट पर मंत्री विजय कुमार ने किया कल्पवास मेले का उद्घाटन बेगूसराय : बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने रविवार को सिमरिया राजकीय कल्पवास मेले का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि सिमरिया के पावन तट पर कल्पवास मेले की गौरवशाली परंपरा रही है. कल्पवास की परंपरा का महाप्रवाह […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 21, 2019 2:14 AM
सिमरिया व मुंगेर राजघाट पर मंत्री विजय कुमार ने किया कल्पवास मेले का उद्घाटन
बेगूसराय : बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने रविवार को सिमरिया राजकीय कल्पवास मेले का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि सिमरिया के पावन तट पर कल्पवास मेले की गौरवशाली परंपरा रही है. कल्पवास की परंपरा का महाप्रवाह अनवरत चलना, इसका संरक्षण व संवर्धन करना हम सबका दायित्व है. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी भारत का होगा और भारत विश्वगुरु बनेगा. सिमरिया जिला ही नहीं, बिहार का गौरव है.
उन्होंने स्वच्छता पर सबसे अधिक ध्यान देने को फोकस करते हुए कहा कि इलाहाबाद कुंभ के आयोजन से सीख लेते हुए सिमरिया को उसी अनुरूप व्यवस्थित करने की जरूरत है. इससे पहले शनिवार की शाम मंत्री विजय कुमार ने मुंगेर राजघाट पर कल्पवास मेले का ध्वजारोहण के साथ उद्घाटन किया. उनहोंने कहा कि सनातन धर्म में कल्पवास एक कठिन व्रत है.

Next Article

Exit mobile version