बेगूसराय : सौर ऊर्जा के उपयोग से होगी बिजली की बचत

बेगूसराय : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रविवार को बेगूसराय में बिहार के सबसे बड़े सौर ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ किया. केशव कोल्ड स्टोरेज रमजानपुर में लगाये गये इस संयंत्र से एक सौ केवीए की ऊर्जा आपूर्ति की जायेगी. यह बिहार का पहला कोल्ड स्टोरेज है, जिसका संचालन पूरे तरीके से सौर उत्पादित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2019 2:07 AM

बेगूसराय : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रविवार को बेगूसराय में बिहार के सबसे बड़े सौर ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ किया. केशव कोल्ड स्टोरेज रमजानपुर में लगाये गये इस संयंत्र से एक सौ केवीए की ऊर्जा आपूर्ति की जायेगी. यह बिहार का पहला कोल्ड स्टोरेज है, जिसका संचालन पूरे तरीके से सौर उत्पादित बिजली से किया जायेगा.

इसके लिए 303 सोलर प्लेट लगाये गये हैं तथा प्रत्येक वर्ष 14 हजार यूनिट प्रोडक्शन कर 10 लाख की बचत की जायेगी. मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एक नयी शुरुआत हो रही है. सूर्य को हम सब शक्ति और ऊर्जा के रूप में पूजते हैं. सब लोग सौर ऊर्जा का उपयोग करें तो बिजली की बचत के साथ-साथ पर्यावरण का भी संरक्षण होगा और पैसों की भी बचत होगी.