बेगूसराय (नगर) : भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री अंजना सिंह व नये अभिनेता यश कुमार की फिल्म दिलदार सांवरिया जल्द ही बिहार के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. शुक्रवार को प्रदर्शन से पूर्व फिल्म के कलाकार यश कुमार व अंजना सिंह और निर्माता दीपक साह ने बेगूसराय पहुंच कर होटल कैपशन में पत्रकारों को फिल्म के बारे में जानकारी दी.
कलाकारों ने कहा कि इस फिल्म में यश और अंजना की जोड़ी ने न सिर्फ रोमांटिक, बल्कि एक्शन के दृश्यों में भी जान डाल दी है. इस मौके पर कलाकारों ने कहा कि अमूमन आज की जो फिल्में आ रही हैं, उसमें सामाजिकता को तार-तार किया जाता है. लेकिन, इस फिल्म में सभी बातों का ख्याल रखा गया है.
यह फिल्म लोग अपने पूरे परिवार के साथ देख कर लुत्फ उठा सकते हैं. कलाकारों ने कहा कि फिल्म का संगीत भी काफी मधुर है. इन्हें गीतकार विनय बिहारी ने लिखा है.