अंतिम सोमवारी व बकरीद को लेकर प्रशासन चौकस
बेगूसराय : बुधवार को डीएम की अध्यक्षता में कारगिल विजय सभा भवन में बकरीद पर्व के मद्देनजर विधि-व्यवस्था की बैठक आयोजित की गयी. ज्ञात हो कि इस बार बकरीद और सावन की अंतिम सोमवारी एक ही दिन है, जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. बैठक के दौरान डीएम व एसपी ने साफ तौर […]
बेगूसराय : बुधवार को डीएम की अध्यक्षता में कारगिल विजय सभा भवन में बकरीद पर्व के मद्देनजर विधि-व्यवस्था की बैठक आयोजित की गयी. ज्ञात हो कि इस बार बकरीद और सावन की अंतिम सोमवारी एक ही दिन है, जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. बैठक के दौरान डीएम व एसपी ने साफ तौर पर कहा कि इसको लेकर प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.
खासकर ऐसा स्थान जहां से कांवरियों का ज्यादा आगमन होता है. वहां पर पुलिस व पदाधिकारियों की पैनी नजर रहेगी, ताकि कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सके. इसको लेकर डीएम और एसपी ने अनुमंडल, प्रखंड व अंचलों के उपस्थित पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिये.
उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड,अंचल और अनुमंडलों में शांति समिति की बैठक 10 अगस्त तक निश्चित रूप से सुनिश्चित करें. जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे. इसके लिए अभी से ही चौकीदार और दफादार को सूचना संग्रह करने का कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया. सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अगले तीन-चार दिनों में चिह्नित लोगों को बांड भरवाने का काम सुनिश्चित करने को कहा गया.
बकरीद पर्व में शांतिपूर्ण माहौल रहे इसके लिए सोशल नेटवर्किंंग साइट पर पुलिस विभाग के सायबर सेनानी को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया. वहीं चिह्नित स्थानों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम जिला प्रशासन द्वारा रखा जायेगा.अतिसंवेदनशील स्थानों पर सभी थानाप्रभारी को आज से ही गश्ती करने का निर्देश दिया गया.
डीएम ने बताया कि शांतिपूर्ण वातावरण में बकरीद पर्व हो इसके लिये अनुमंडलवार कंट्रोल रूम बनाया जायेगा. वहीं जिला कंट्रोल रूम 10 अगस्त से ही कार्यरत रहेगा. बैठक में एसपी अवकाश कुमार,सहायक समाहर्ता निखिल धनराज,ओएसडी सच्दिानंद सुमन के साथ जिले के सभी एसडीओ, एसडीपीओ, सीओ, बीडीओ, थानाप्रभारी आदि मौजूद थे.
