अंचल व आरटीपीएस कार्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण

तेघड़ा : जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बुधवार को तेघड़ा अंचल व आरटीपीएस कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण में डीएम ने एसडीओ, डीसीएलआर और अंचलाधिकारी को कई विभागीय दिशा-निर्देश दिया. तेघड़ा में अंचल व आरटीपीएस कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद डीएम ने बीडीओ से तेघड़ा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रही सात निश्चय योजनाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2019 6:45 AM

तेघड़ा : जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बुधवार को तेघड़ा अंचल व आरटीपीएस कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण में डीएम ने एसडीओ, डीसीएलआर और अंचलाधिकारी को कई विभागीय दिशा-निर्देश दिया. तेघड़ा में अंचल व आरटीपीएस कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद डीएम ने बीडीओ से तेघड़ा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रही सात निश्चय योजनाओं की जानकारी ली तथा योजनाओं को सफल बनाने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिये. डीएम के निरीक्षण के दौरान प्रखंड व अंचल कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी मची रही.

डीएम तेघड़ा में लगभग तीन घंटे तक अंचल कार्यालय में जमीन की म्यूटेशन, दाखिल खारिज आदि से संबंधित दर्जनों फाइलों और विभागीय संचिकाओं का निरीक्षण किया. विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने सीओ आदित्य विक्रम सहित राजस्व कर्मचारियों को जमकर को फटकार लगायी. जिलाधिकारी ने अंचल कार्यालय में विभागीय पंजी व संचिकाओं की भी जांच की.
आरटीपीएस कार्यालय में निरीक्षण के दौरान डीएम ने जाति, आय, आवासीय की फॉर्म जमा करने गयी कई महिला लाभार्थियों से भी सरकारी सुविधाओं के बारे में पूछताछ की. डीएम ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए प्रखंड और अंचल कार्यालय में जनता की शिकायतों के आलोक में एक प्रति रिसीविंग देने का निर्देश दिया है.
इस अवसर पर तेघड़ा के एसडीओ डॉ निशांत, डीसीएलआर अनिल कुमार आर्य, सीओ आदित्य विक्रम, बीडीओ परमानंद पंडित, पशुपालन पदाधिकारी डॉ ललन कुमार, सीआई विजय कुमार सिन्हा सहित अंचल के कई राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे. डीएम की निरीक्षण के दौरान तेघड़ा प्रखंड के कई स्थानीय लोगो ने भी समस्याओं से अवगत कराया और आवेदन दिया. जिलाधिकारी के तेघड़ा आगमन को लेकर स्थानीय समस्या को लेकर लोगो की हुजूम लगा हुआ था.