पूर्व मंत्री मंजू वर्मा मामले में डिस्चार्ज आवेदन पर बहस शुरू

बेगूसराय : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक भटनागर के न्यायालय में आर्म्स एक्ट मामले के आरोपित पूर्व मंत्री मंजू वर्मा एवं चंद्रशेखर वर्मा ने डिस्चार्ज का आवेदन दाखिल किया. जिस आवेदन पर पूर्व मंत्री की ओर से अधिवक्ता ललन कुमार ने न्यायालय में बहस शुरू कर दी. सोमवार को बहस पूरी नहीं हो सकी. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 25, 2019 5:12 AM

बेगूसराय : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक भटनागर के न्यायालय में आर्म्स एक्ट मामले के आरोपित पूर्व मंत्री मंजू वर्मा एवं चंद्रशेखर वर्मा ने डिस्चार्ज का आवेदन दाखिल किया. जिस आवेदन पर पूर्व मंत्री की ओर से अधिवक्ता ललन कुमार ने न्यायालय में बहस शुरू कर दी. सोमवार को बहस पूरी नहीं हो सकी. न्यायालय ने इस मामले को फिर मंगलवार को बहस के लिए रखी है.

बचाव पक्ष के बहस के बाद अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक राजकुमार महतो अपना पक्ष रखेंगे. ज्ञात हो कि वर्ष 2018 में मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड के अनुसंधान के क्र म में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के घर श्रीपुर में सीबीआइ द्वारा छापा मारा गया था. जिसमें आरोपित पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के घर से 50 जिंदा अवैध कारतूस बरामद की गयी थी. जिसको लेकर चेरियाबरियारपुर थाने में पूर्व मंत्री एवं उसके पति चंद्रशेखर वर्मा के विरुद्ध चेरियाबरियारपुर थाना कांड संख्या 143/18 के तहत मुकदमा दर्ज करायी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version