बेगूसराय : बुधवार को जिलाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में कारगिल विजय भवन में जिला विकास एवं राजस्व समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में इंदिरा आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और सात निश्चय के तहत पक्की गली-गली का काम सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से सुनिश्चित कराने के साथ-साथ लेखा संधारण का कार्य करने का काम दिया. डीएम ने बताया कि अप्रैल माह में सात निश्चय का रैंकिंग बेगूसराय का 37 वां था लेकिन मई माह में कार्य में तेजी लायी गयी. जिस कारण अभी जिला 31वें पर चल रहा है. मई माह में लगभग पैतीस हजार शौचालय का निर्माण कराया गया.
वर्तमान में हर दिन ग्यारह सौ से बारह सौ का लक्ष्य रखकर अक्तूबर माह के अंत तक जिले को ओडीएफ घोषित किया जायेगा. हालांकि सरकार का लक्ष्य दिसंबर 2018 का है. बखरी तथा मंझौल अनुमंडल शौचालय निर्माण में सबसे पीछे है. बखरी का एक भी पंचायत ओडीएफ नहीं हो पायी. वहीं मंझौल में मात्र एक पंचायत ओडीएफ हुआ है. डीएम ने मंझौल तथा बखरी अनुमंडल अधिकारी को निर्देश दिया कि आप खुद मिशन मोड में कार्य में तेजी लाएं. वहीं डंडारी, वीरपुर मंसूरचक, एस कमाल एवं बलिया प्रखंड में शौचालय निर्माण का कार्य संतोषजनक बताया. डीएम ने निर्देश दिया कि जिस वार्ड में 75 प्रतिशत शौचालय निर्माण पूरा हो गया हो उस वार्ड का प्रोत्साहन राशि का भुगतान एक से दो दिन के अंदर बीडीओ सुनिश्चित करें. पक्की नली-गली में जिले का सालाना लक्ष्य 2446 रखा गया है, जिसमें अब तक 664 कार्य पूरा कर लिया गया है. इस कार्य में भी गति लाने की आवश्यकता है.
आरटीपीएस आवेदन तथा निष्पादन की समीक्षा में पिछले माह कुल पच्चीस दिनों में तेघड़ा में मात्र 14 तथा बेगूसराय सदर में मात्र 15 दिन ही डाटा सिंक्रोनाइजेशन हुआ, इस पर दोनों प्रखंड के कार्यपालक सहायक को चेतावनी देते हुए कहा कि अगले माह अगर कार्य संतोषप्रद नहीं हुआ तो आपकी सेवा समाप्त कर दी जायेगी. अपर समाहर्ता को ऑपरेशन दखल देहानी और अभियान बसेरा में विशेष अभिरुचि ले कर लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया. इस माह के अंत तक सभी अंचल सह प्रखंड में अंचल गार्ड की नियुक्ति की जायेगी.