बेगूसराय : मंगलवार की दोपहर अचानक मौसम ने अपना रुख बदल लिया. तेज आंधी एवं हवा के साथ ही झमाझम बारिश की शुरुआत हो गयी. तेज आंधी की वजह से कई जगह पेड़ जड़ सहित उखड़ गये. मौसम के बदलाव ने कुछ देर के लिए उमस भरी गर्मी से राहत तो दे दी लेकिन बारिश खत्म होने के बाद ही उमस से लोगों को परेशानी होनी शुरू हो गयी.
तेज आंधी की वजह से विष्णुपुर डाकबंगला रोड स्थित एक पेड़ जड़ से उखड़ गया. पेड़ की जड़ से उखड़ जाने की वजह से डाकबंगला रोड से चाणक्यनगर जाने वाला रास्ता पूरी तरह से जाम हो गया. इसके साथ ही तेज आंधी की वजह से सांख गांव के वार्ड 14 में सुरेंद्र महतों का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. आंधी की वजह से तीसरी घटना एसएच-55 के पास हरदिया गांव की है जहां चलती कार पर एक पेड़ गिर गया.