बेगूसराय : सीबीएसई बोर्ड के द्वारा आयोजित जेईई एडवांस की परीक्षा में विकास विद्यालय के दो छात्रों ने सफलता हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाया. इस विद्यालय के छात्र मिलिंद नकुल जो 12 वीं की परीक्षा में 96.2 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर बना, वहीं जेईई मेंस की परीक्षा में 684 वां रैंक तथा जेईई एडवांस में ऑल इंडिया रैंक 773 लाया,
जबकि शिवम कुमार जेईई मेंस की परीक्षा में 6444वां रैंक तथा जेईई एडवांस में ऑल इंडिया रैंक 2758 लाया. दोनों छात्रों की सफलता को लेकर विद्यालय के बच्चों ने खुशी का इजहार किया. विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह ने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए आशीर्वाद दिया. वहीं विद्यालय के प्राचार्य मनौज कुमार चौधरी ने कहा कि विकास विद्यालय की हर सफलता कठिन मिहनत का परिणाम होता है.